रीवा आईजी गौरव राजपूत द्वारा नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत मैहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक मैहर अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
2 दिसंबर 2025 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चंडीगंज कटरा मोहल्ला निवासी सुनील उर्फ पटवारी चौधरी के घर पर अवैध गांजा रखा हुआ है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से:
-
03 किलो 906 ग्राम अवैध गांजा
-
गांजा बिक्री से अर्जित ₹2,03,710 नकद
-
.32 बोर की देसी रिवॉल्वर
-
एक जिंदा कारतूस
जप्त किए हैं।
मुख्य आरोपी सुनील उर्फ पटवारी चौधरी के खिलाफ पहले से ही थाना कोतवाली मैहर में 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे गांजा शिवम पयासी निवासी हिनौता कला द्वारा सप्लाई किया जाता था। जिस पर पुलिस ने शिवम प्यासी के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आवश्यक कार्यवाही पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी, SI संतोष उलाडी, कुलदीप पटेल, आरक्षक राजेंद्र सिंह, शिवम तिवारी, सोमेश परिहार, गुड्डू यादव, जय बागरी, सुशील द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।