भोपाल मेट्रो से सफर होगा और भी सस्ता! पहली बार एसी मेट्रो बसों से भी किफायती
भोपाल में शुरू होने जा रही मेट्रो सिर्फ शहर की रफ्तार नहीं बढ़ाएगी, बल्कि यात्रियों की जेब पर भी हल्की पड़ेगी। ऐसा पहली बार हो सकता है कि एयर-कंडीशन्ड मेट्रो, शहर की बसों से भी सस्ती साबित हो—वो भी सिर्फ शुरुआती ऑफर में नहीं, बल्कि आने वाले महीनों तक।
21 दिसंबर से शुरू होंगी यात्री सेवाएं
भोपाल मेट्रो में 21 दिसंबर से यात्री सेवाओं की शुरुआत होने जा रही है। शुरुआत के पहले सात दिन फ्री ट्रायल राइड में लोग बिना किराया दिए यात्रा कर सकेंगे।
किराया बढ़ेगा धीरे-धीरे—फिर भी रहेगा किफायती
फ्री राइड्स के बाद भी किराया एकदम नहीं बढ़ेगा। इसे तीन हफ्तों में चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा—
-
पहले 25%
-
फिर 50%
-
और उसके बाद 75% तक
इसका मतलब है कि शुरुआती महीनों में मेट्रो में सफर करना बहुत सस्ता रहेगा।